Andrographis paniculata
or
kalmegh
एंड्रोग्रैफिस पैनिकुलेटा
(कालमेघ)
यह एक बहुत तीता पेड़ से बनाया जाता है।
प्रमुख उपयोग
यह बुखार नाशक, पाचन शक्ति को ठीक करने और ताकत बढ़ाने वाली दवा है।
बुखार के साथ सिर दर्द, लिवर का बीमारी, जॉन्डिस, कब्ज, शरीर मे दर्द, मुँह का स्वाद कड़वा होना आदि मे प्रमुख रूप से प्रयोग किया जाता है।
बुखार – बुखार के साथ ठण्ड का अनुभव और पुरे शरीर मे गरमी, दोपहर के पहले 11 बजे बुखार आना, शाम मे थोड़ा कम हो जाय और रात को फिर से हो जाता है। सारे शरीर मे जलन का अनुभव जो ठंडे पानी से घटती है।
सिर दर्द और हाथ पैर गरम और जलन, सिर दर्द होना जिससे हर समय सिर पकड़े रखना, सिर चकराना, सिर के पिछले भाग मे भारीपन और टपकन के तरह दर्द, लिवर का किसी बीमारी होने के कारण सिर दर्द। सिर दर्द हिलने डुलने से बढ़े (ब्रायोनिया)।
आँख – आँख मे पीलापन दिखना।
मन – किसी भी तरह का काम करने का इच्छा नहीं करना, बेचैनी, बेवजह गुस्सा होना। मानसिक अवसाद और विषाद ग्रस्त।
मुँह – मुँह मे कड़वा स्वाद साथ ही गले मे शुष्कता और जलन तथा जीभ पर सफेद परत।
पेट – छाती मे जलन, अजीर्ण, भूख नहीं हो, बिना किसी भूख के पेट मे भारीपन, लिवर बढ़ा हुआ। छोटे बच्चों का लिवर बढ़ जाना और जॉन्डिस होना। कब्ज, एसिडिटी, लिवर से सबंधित तरह तरह के बीमारी जिससे कई तरह के अन्य रोग हो जाए, हाथ पैर मे जलन और मुँह का स्वाद बिगड़ जाना। तीता स्वाद, कड़वा सड़ा हुआ स्वाद। कब्ज ऐसा की 2-3 दिन तक पाखाना की इच्छा नहीं होती है।
बुखार मे लक्षण बार बार बदलते रहना कभी ठण्ड कभी अचानक पसीना, ठीक रहना फिर अचानक ख़राब हो जाना। नये और पुराने मलेरिया बुखार साथ मे लिवर बढ़े हुए हो। हर प्रकार का जॉन्डिस या पीलिया के साथ हल्का हल्का बुखार। गले मे दर्द, गर्दन, सिर मे दर्द सारे शरीर मे थोड़ा थोड़ा दर्द जो हिलने डुलने से बढ़े।
रोग मे कमी – ठण्डे पानी से, पसीना से, ठंड से
बढ़ना – बुखार के समय
तुलना करें – ब्रायोनिया
पोटेंसी – Q, 3x, 6x, 30