दिनौंधी (Hemeralopia or Day Blindness)
इसमें रोगी को दिन के समय दिखाई नहीं देता यहाँ तक की तेज रोशनी में भी दिखाई नही देता। लगातार अधिक रोशनी और तेज रोशनी के कारण यह रोग होता है, यह बीमारी बहुत कम लोगों को होता है। यह बीमारी होने पर आँखों पर हमेशा काला चश्मा या हरा चश्मा लगा कर रखना चाहिए ताकि आँखों में बहुत तेज रोशनी नहीं घुस पाए।
होम्योपैथिक दवाएं (Homeopathic medicines for Day Blindness)
बौथ्रप्स 30 दिन में 3 बार – दिनौंधी की प्रमुख दवा, सूर्योदय के बाद कुछ भी दिखाई नहीं देना |
फास्फोरस 200 या 1M सप्ताह में 1 बार– धुंधली दृष्टि , आँख के सामने काले बिंदु मंडराते हैं | अचानक बिजली गिरने आदि से रोग हो जाना।
साईलिसिया 30 या 200 दिन में 3 बार- सूर्य की रोशनी सहन नहीं होता है, आँख के भीतर भयानक दर्द, छूने नहीं देता, आँख बंद रखने पर काफी तकलीफ होती है।